झांसी।बुधवार को डीआईजी जोगेंद्र कुमार वार्षिक निरीक्षण के लिए मऊरानीपुर कोतवाली पहुंचे। जहां एसआई वीर सिंह यादव ने उन्हें सलामी देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होने एस पी ग्रामीण नेपाल सिंह के साथ थाने की बिल्डिग,शस्त्रागार,बैरक,भोजनालय,लंबित वाहनों का रखरखाव,थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे,महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के अपराध रजिस्टर की जांच की तथा थाने के टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित किया। इसके अलावा सर्किल क्षेत्र में सिपाहियों की कमी और कोतवाली परिसर में आवासों की जीर्ण शीर्ण हालत को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द सही कराया जाएगा।वही निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण सकुशल पूर्ण होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस दौरान एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ राजेश राय, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह व कोतवाली सर्किल क्षेत्र के थाना और चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मी व चौकीदार मौजूद रहे।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments