बदमाशों ने जैन परिवार को बनाया निशाना, बीस लाख रुपए की डकैती की वारदात से मचा हड़कंप
मामला झांसी जिले के गरौठा तहसील अंतर्गत थाना गुरसराय के ग्राम खैरो नुनार का है। जहां जैन परिवार के घर में घुसे बदमाशों ने असलाहा की दम पर परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रूपयों की डकैती की घटना को अंजाम दिया। परिजनों के मुताबिक रात्रि लगभग 1 बजे असलहा और धारदार हथियारों से लैस आठ बदमाशों ने घर में प्रवेश कर पहले परिजनों को बंधक बनाया और अवैध असलहा और धारदार हथियारों से मारपीट कर लहुलूहान कर लगभग 20 लाख रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया। जिसमे घर में रखे लाखों रुपए और सोना,चांदी के जेवरात,मोबाइल लूट कर ले गए।
वही परिजनों के मुताबिक बदमाश लगभग डेढ़ घंटे तक तस्सली से डकैती की घटना को अंजाम देते रहे इस दौरान उन्होंने महिलाओं की पैर की पायले और बिछिया भी उतरवा लिए,वही बदमाश जाते समय यह भी धमकी दे गए कि अगर पुलिस के पास रिपोर्ट के लिए गए तो जान से मार देगे, बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद एसएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स ने गांव में पहुंचकर पूरे घटना क्रम की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही एक के बाद एक डकैती की घटनाओं से पूरे जिले में डर और दहशत का माहौल बन गया है ।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments