वैश्य समाज के एकता व अखंडता का प्रतीक सरावगी परिवार
झांसी।वैश्य समाज में एकता व अखंडता का प्रतीक सरावगी परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राम जानकी मंदिर लक्ष्मी गेट बाहर रसिक शिरोमणि महाराज रामबाग मंदिर जो की सरावगी परिवार की एकमात्र प्राचीन धरोहर है, में रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह एवं प्रतिभोज का भव्यता के साथ किया गया आयोजन। रामबाग मंदिर में भगवान की आरती व भजन कीर्तन के पश्चात समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी एवं सरावगी परिवार के लोगों के माथे पर चंदन लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। डॉ. संदीप सरावगी एवं सरावगी परिवार के समस्त परिजनों एवं सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। बच्चों ने चरणस्पर्श करके बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में स्वरूचि भोज का लोगों ने तरह - तरह के पकवान चखकर जमकर आनंद लिया। इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि मेरे पूज्यनीय दादा जी एवं सरावगी परिवार के प्रेरणा स्रोत सिया सरावगी (पूर्व पंच) द्वारा गहोई समाज एवं सरावगी परिवार के उत्थान के लिए अनेकों सराहनीय कार्य किए है जिनका सरावगी परिवार हमेशा ऋणी रहेगा। गुलाल और फूलों की होली का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रवि शर्मा, संजय पटवारी, वैदेही शरण सरावगी( पूर्व पंच), नितिन सरावगी (पूर्व पंच), इं.विजय सरावगी, चंद्रप्रकाश सरावगी, रोहित सरावगी, चंद्रशेखर सरावगी, ऐशवर्य सरावगी, गप्पू सरावगी, राकेश सरावगी, राजू सरावगी, अजय सरावगी, संजय सरावगी सहित सरावगी परिवार के समस्त लोग उपस्थित रहे। अंत में शुभम सरावगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी
0 Comments