Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झाँसी में देखने को मिली भाजपा नेता की गुंडाई,पीड़ित परिवार ने लगाया आरोप

झाँसी के थाना कोतवाली अंतर्गत शारदा हिल्स कॉलोनी में एक सत्ताधारी नेता पर मकान कब्जाने का आरोप लगा है, पीड़ित ने बताया कि उसका नवनिर्मित मकान शारदा हिल्स कॉलोनी में है और उसका अभी कार्य चल रहा है, भाजपा का नेता उसको कब्जाने का प्रयास कर रहा है। मना करने पर वह सत्ता की हनक दिखाकर पीड़ित को परेशान कर रहा है और जबरन वहां आकर गाली गलौज कर रहा है। बताते चलें कि पीड़ित ने बताया कि अमित साहू नाम का व्यक्ति जो बीजेपी का नेता बताया जाता है वह जबरदस्ती उसकी बहन के मकान पर बार-बार आकर धमकी दे रहा है और मकान पर कब्जा करने की बात कर रहा है। इतना ही नही जब वह लोग मकान से चले गए तो अमित साहू ने उसके मकान पर अपना ताला जड़ दिया जिसकी शिकायत उसने थाने में की है। अब पीड़ित न्याय की गुहार लगा है। प्रदेश में ज़ीरो टॉलरेंस पर काम करने वाली योगी सरकार में उनके ही नेता पलीता लगाने में लगे हुए हैं।


रिपोर्ट राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments