Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएम ने तहसील दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना,कावड़ यात्रा को लेकर किया देवरी घाट का निरीक्षण, अधिकारियों के साथ बैठक की !

झांसी। मऊरानीपुर में आज तहसील दिवस का आयोजन हुआ इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने  ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें डीएम रविंद्र कुमार और राजेश एस की अध्यक्षता में फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एसडीएम इंद्रकांता दुवेदी क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह सहित सर्किल क्षेत्र के अधिकारी मौजूद रहे।


कावड़ यात्रा को लेकर डीएम ने किया देवरी घाट का निरीक्षण,की अधिकारियों के साथ बैठक 
आपको बता दें कि सावन के महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान मऊरानीपुर तहसील के धसान नदी देवरी घाट पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने व जल भरने आते हैं, इसी के चलते आज  जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एएसपी राजेश एस ने धसान नदी स्थित देवरी घाट का स्थलीय निरीक्षणकिया इस दौरान उन्होंने एसडीएम व पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए देवरी घाट पर आने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़े, इसके पहले उन्होंने तहसील  सभागार मऊरानीपुर में अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कावड़ यात्रा के दौरान नदी के किनारे बांस बल्ली, बेरीकेटिंग, चेंजिंग रूम एवं अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिये नावों आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने सहित पेयजल, शौचालय, वाहनों की पार्किंग एवं यातायात संचालन के लिये समुचित व्यवस्थायें किए जाने के निर्देश भी दिए तत्पश्चात जिलाधिकारी मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध केदारेश्वर मंदिर पहुंचे जहां कावड़ियो के द्वारा भगवान का जलाभिषेक किया जाता है वहां भी उन्होंने व्यवस्थाओं को सही कराने के निर्देश दिए।इस दौरान एसडीएम,तहसीलदार क्षेत्राधिकारी,कोतवाल,सहित देवरी घाट चौकी प्रभारी व स्थानीय प्रधान मौजूद रहे ।


✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments