मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खकौरा के पास से निकली नदी में कुछ दिनों से अवैध खनन की खबरें आ रही थी। जिसको लेकर देवरी चौकी पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है जिसके बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के देवरी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम खकौरा के पास निकली नदी में खनन माफिया चोरी चुपके अवैध खनन का खेल खेल रहे थे।
और खनन माफियाओं के मजबूत सूचना तंत्र के चलते पुलिस खनन माफियाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही थी। वही रविवार की दोपहर मुखबिर की सटीक सूचना पर देवरी चौकी इंचार्ज राहुल सिंह, उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह,हमराही कांस्टेबिल राजकुमार व विकास सिंह ने छापामार कार्यवाही करते हुए नदी से अवैध खनन कर रहे महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली को मौरंग सहित पकड़ा है। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही के बाद अवैध खनन माफियाओं पर कितना असर होता है और कितने दिन अवैध खनन पर लगाम लगती है यह आने वाले समय में पता चलेगा।
0 Comments