जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा साक्षी चतुर्वेदी ने उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह राजकीय बालिका इंटर कालेज में 12 वीं की छात्रा है और वहां पढ़ाने वाली एक टीचर उसे मानसिक प्रताड़ित कर रही है वही छात्रा ने बताया कि 11 वीं में भी मुझसे बिना बताए विषय बदल दिये थे तथा ट्यूशन पढ़ने का दबाव डाला गया और जब मेरे द्वारा टीचर की बात नही मानी गई तो मुझे आज विद्यालय से निकाल दिया गया,पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसने इसी कॉलेज में 10 बोर्ड परीक्षा में विधालय में टॉप किया था। वही एसडीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाही की बात कही है ।
0 Comments