मऊरानीपुर । चैत्र नवरात्र, संचारी रोग निवारण माह तथा लोकसभा चुनाव के चलते मऊरानीपुर विकास खंड अधिकारी को क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखने के लिए जिलास्तर से दिशा निर्देश देने के बाद भी अधिकांश ग्रामों में सफाई व्यवस्था चौपट चल रही है। जिससे ग्रामीणों ने ज़िम्मेदार विभाग से चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए गांवों में सफाई अभियान चलावाए जाने की मांग की है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिलारा निवासी, अनिल द्विवेदी, अरविन्द त्रिपाठी, दीपू द्विवेदी, राजकुमार द्विवेदी, भोलू मिश्रा, पुष्पेन्द्र कुशवाहा, चिंतामन अहिरवार आदि ने बताया कि पिछले मार्च माह से गांव के लिए सफाई कर्मचारी तैनात नही होने से तथा अप्रैल महीने में एक सप्ताह पहले सिर्फ एक दिन दोपहर तक सफाई कर्मचारियों की टीम द्वारा कुछ स्थानों की सफाई की गई। इसके अलावा आज तक अन्य गली मुहल्लों में महिनों से साफ सफाई नही होने से नालियां गंदगी से बजबजा रही है। जिस कारण से मच्छरों में दिनों दिन बढ़ौतरी हो जाने से ग्रामीण जन परेशान है। ग्रामीणों ने माता रानी के ज्वारे विर्सजन तथा राम नवमी के पावन पर्व को देखते हुए संबंधित विभाग के खंड विकास अधिकारी से ग्राम पंचायत खिलारा में विशेष सफाई अभियान चलाये जाने के साथ स्थाई सफाई कर्मचारी के तैनाती किए जाने मांग की है।
0 Comments