मऊरानीपुर । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चल रही विशेष वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में शनिवार को खदियन चौराहा पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। इस दौरान उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट इंद्रपाल सिंह पटेल, उपनिरीक्षक ऋषि कुमार कटियार, कॉन्स्टेबल ज्ञानेन्द्र सिंह, उदयवीर सिंह, कैमरा मैन कमलेश कुमार ने दो व चार पहिया वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की गई। इस तरह झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा छाती पहाड़ी गांव के नजदीक टैन्ट लगाकर वाहन चैकिंग अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है।
0 Comments