मऊरानीपुर। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य श्रंगार कर सुंदर कांड, हनुमान चालीसा का पाठ एवं रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
नगर के प्रसिद्ध श्री संकट मोचन मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान मंदिर के महंत अमरीश पटेरिया के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई मंदिर प्रांगण में अरविंद अड़जरिया के संयोजन में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया एवं मुन्ना सिरोठिया राम गुलाम यादव के द्वारा राम भक्ति से ओत प्रोत सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिनका मंदिर में मौजूद सैकड़ो भक्त जनों से आनंद उठाया।
इस मौके पर पूरे दिन प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा रात्रि में महाआरती कार्यक्रम के दौरान पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पट गया।इस मौके पर संजू परिहार,सुनील रावत,अखलेंद्र अड़जरिया,ब्रजेश गुप्ता, अन्नू उपाध्याय,सुदर्शन सिंह, प्रिंस सेंगर,देवेंद्र भदौरिया,सौरभ सिंह, राजू बजाज,कल्लू विलैया,आशीष सेठ, रोहित सेठ,हरदयाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के प्रसिद्ध मढ़ा मंदिर, विरत के हनुमान मंदिर व कस्बा रानीपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम घाटकोटरा,भंडरा,पुरवा,खिलारा,पठा,ढकरवारा,विरगुआ, कदौरा,भानपुरा,देवरी,भदरवारा में भी भक्तजनों के द्वारा हनुमान मंदिरों में सुंदरकाण्ड पाठ,हनुमान चालीसा,भजन कीर्तन का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया ।
0 Comments