झांसी में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तो वहीं चोरों के हौसले भी बुलंद है और बिना डरे बाइक चोरी करने में अपना हाथ साफ करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला झांसी के मसीहा गंज चौकी क्षेत्र का जहां मोहित राजपूत जो की कैटरिंग का भी काम करते हैं इस दौरान उन्होंने बताया कि वह लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान में वह व्यस्त थे और चुनाव समाप्त होने के बाद वह अपने गोदाम पर बीती रात को थकान के कारण गहरी नींद में सो गया। वही रात लगभग 2 बजकर 45 मिनट के समय चोर ने गोदाम के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया और बाइक कर लेकर फरार हो गया। बाइक चोरी की घटना गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय मसीहा गंज चौकी में की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments