Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से की छापामार कार्रवाई,18 सौ लीटर लहन नष्ट कर,45 लीटर कच्ची शराब बरामद की

झांसी के मऊरानीपुर में बुधवार को आबकारी विभाग व थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के बसरिया,पठा/ घाटकोटरा,देवरी सिंहपुरा कबूतरा डेरा में छापामारी की। इस दौरान टीम ने करीब 18 सौ लीटर लहन को नष्ट किया। इसके अलावा 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।बताया गया कि इन दिनों क्षेत्र में धधक रही अवैध शराब की भट्टियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम व आबकारी निरीक्षक हर्षबाबू यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब माफिया के ठिकाने पर छापामारी अभियान चलाया गया है। आबकारी निरीक्षक हर्ष बाबू यादव ने बताया कि कबूतरा डेरो में दबिश के दौरान एक दर्जन ड्रमों में से लगभग 1800 लीटर लहन और 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। टीम ने भट्टियों व लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। कार्यवाही के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिस पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि सर्किल क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाकर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा।

✍️ रिपोर्ट - राजीव दीक्षित, झांसी 

Post a Comment

0 Comments