Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: खकौरा बालू घाट से अवैध खनन में लिप्त ट्रेक्टर ट्राली में भरी रेत को देवरी चौकी पुलिस ने पकड़ा,सीज

मऊरानीपुर। पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम, कोतवाल अखिलेश द्विवेदी के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत अवैध बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली को बालू सहित पुलिस चौकी पर लाकर खनिज अधिनियम के तहत देवरी पुलिस ने सीज कर दिया। वही पुलिस को देखते हुए चालक मौके से भाग गया। खकौरा धसान नदी से अवैध बालू खनन करते हुए एक टैक्टर ट्राली सहित देवरी पुलिस चौकी ने पकड कर सीज कर दिया। देवरी चौकी प्रभारी राहुल सिंह, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, कांस्टेबल राजकुमार सिंह द्वारा बताया गया कि गत रात्रि में गस्त के दौरान अवैध खनन में लगा ट्रैक्टर ट्राली मय रेत से मुखातिब की सूचना पर पकड़ ली गई है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा सर्किल क्षेत्र में अवैध कार्यों पर पुलिस की पैनी नजर है अवैध खनन सहित अन्य अवैध कार्यों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments