Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झांसी: एमपी में भारी बारिश,खोले गए पहाड़ी बांध के 15 गेट, डेढ़ लाख क्यूसिक पानी की हो रही निकासी

मऊरानीपुर। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से उर एवं धसान नदी का जलस्तर बढ़ जाने से बरसाती पानी पहाड़ी बांध में आ रहा है जिससे बांध में लगे उन्नीस गेटों में से 15 फाटक गुरुवार को दो दो मीटर खोले दिए गए जिसमें से डेढ़ लाख कियूसेक पानी की निवासी लगातार जारी बनी हुई है। पहाड़ी बांध पर तैनात गेट मैन रघुबीर सिंह लल्ला यादव एवं पंसार सहयोगी भईयालाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि धसान नदी के पानी का जलस्तर और पहाड़ी बांध में और अधिक बढ़ रहा है जिससे रात्रि मे भी फाटक खोले जा सकते हैं। खोले गये गेटों का पानी धसान नदी के रास्ते लहचूरा बाध में भेजा जा रहा है वहां से हमीरपुर नहर में छोड़ा गया है। मौदाहा निर्माण खंड एवं सिंचाई विभाग से जूनियर इंजीनियर दिलीप कुमार, राजेश श्रीवास्तव, अर्जुन आदि विभागीय कर्मचारियों की तैनाती बांध के पानी पर कड़ी नजर रखने के लिए लगाई गई है। मालूम हो कि मध्यप्रदेश स्थित छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिले के बड़ा महलहरा के पास सुजारा डैम बना हुआ है जिसमें भोपाल एवं सागर आदि शहरों में बने तालाबों का पानी धसान नदी के रास्ते निकाला जाता है। और जब पानी का ज्यादा बढ़ जाता है तब वहां के फाटक खोल दिए जाते है और उक्त बरसाती पानी धसान एवं उर नदी के रास्ते पहाड़ी बांध में छोड़ दिया जाता है और वहां से लहचूरा डैम में भेजा जाता है।

Post a Comment

0 Comments