झांसी। पुश्तैनी मकान पर कपड़ा व्यवसाई द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सदर बाजार झांसी निवासी विजय सिंह पुत्र स्व. गंगाराम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में बताया की उसका सदर बाजार में बरसों पुराना घर है जिसमें वह परिवार सहित निवास कर रहे थे। 29 मई को पिता की मृत्यु के बाद वह अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गया था। जिसका फायदा उठाकर कपड़ा व्यवसाई ने मेरे मकान पर जबरन कब्जा कर लिया तथा मकान में ताला लगाकर वह उक्त मकान को अपना बता रहा है। घर के अंदर मेरा गृहस्ती का सामान पड़ा हुआ है तथा मामले को लेकर लिखित रूप से थाना सदर बाजार में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी किसी भी प्रकार की पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा मकान को मुक्त करने की मांग की है ।
0 Comments