Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आबकरी टीम ने दुकानों में शराब का स्टॉक जांचा,क्यूआर कोड किया स्कैन


झाँसी - जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं उप आबकारी आयुक्त व जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी टीम ने मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत कचनेव, पड़रा,पठगुबा,कटेरा देशी ब वियर व अंग्रेजी आदि शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में स्टॉक रजिस्टर व संचित स्टाक की बोतलों पर लगे क्यूआर कोड़ को स्कैन किया निरीक्षण के दौरान दुकानों पर कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई जांच टीम में हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक मऊरानीपुर क्षेत्र 3 के साथ प्रधान आबकारी सिपाही उदय सिंह नारायण,आबकारी सिपाही अशोक कुमार,आबकारी सिपाही फैयाजुददीन आबकारी सिपाही मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments