Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: प्राथमिक विद्यालय बसरिया के जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर है छात्र,छात्राएं,कभी भी हो सकता है हादसा

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत पुरानी बसरिया का प्राथमिक विद्यालय वर्ष 1957 में स्थापित हुआ था तथा वर्ष 1962 में स्कूल का निर्माण हुआ था जो अब जर्जर होकर खस्ता हाल में पहुंच जाने से उसे निष्पोज घोषित कर दिया है। जिससे पंजिकृत 65 छात्र, छात्राएं जो कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक अध्यनरत है उनका पठन पाठन एकल कक्ष में किया जा रहा, क्योंकि दूसरा कक्ष भूकम्प रोही बना हुआ है। संकीर्णता के चलते बच्चों के अलावा प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी, हेमंत साहू, नरेंद्र यादव, विक्रम सिंह निरंजन आदि शिक्षक भी परेशान है। इस संबंध में बसरिया प्रधान रोहित सिंह पटेल ने बताया कि अनेकों बार संबंधित विभाग को पत्र भेजा जा चुका है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी झांसी से नया विद्यालय भवन स्वीकृत करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments