Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: 2025 सांसद खेल स्पर्धा संपन्न,खेल प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन

मऊरानीपुर। ब्लॉक की सासंद खेल स्पर्धा हुई संपन्न आज सांसद स्पर्धा के खेल प्रभारी हिरदेश ककवारा ने बताया की दिनांक 20 जनवरी को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन दमेले फील्ड मऊरानीपुर में किया गया प्रतियोगिता में 912 खेल प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे कबड्डी,खो खो,वॉलीबाल,100, 200, 400 मीटर दौड़ तथा  लंबी कूद, ऊंची कूद खेलों का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती की पूजा अर्चना ओर मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि जयशंकर देवलिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी शिव शंकर राठौर,पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अखिलेश सेठ रहे अध्यक्षता दमेले इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र दमेले ने की ,अतिथि के रूप में प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर राकेश भदोरिया,देवेश तिवारी रहे,वॉलीबाल  बालक वर्ग में दमेले इंटर कॉलेज विजेता रहा, जबकि बालिका वॉलीबाल  ओर खो खो में सेंटमेरिज इंग्लिश मीडियम ने जीत दर्ज की  बालक वर्ग खोखो में विद्यामंदिर ने सराहनीय प्रदर्शन किया ,  गांधी विद्यालय के प्रतिभागियों ने 400 मीटर दौड़ में सराहनीय प्रदर्शन किया जबकि 200 मीटर दौड़ में बुंदेलखंड इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया , बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज ने 100 मीटर दौड़ में सराहनीय प्रदर्शन किया नगर पालिका इंटर कालेज की नैन्सी श्रीवास आल ओवर चैंपियन रही,भगवती देवी थापक इंटर कालेज के प्रतभागियो ने कबड्डी में सराहनीय प्रदर्शन किया, विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स टी शर्ट तथा उत्साहवर्धन हेतु भी प्रमाणपत्र दिया गया खेलो को संपादित कराने में मुख्य निर्णायक वेद प्रकाश गंगेले  एवम निर्णायक की भूमिका लेप्टीनेंट संतोष गुप्ता,  गुलाब पाल, शिव नारायण यादव, कुलदीप पाल , मोनू रानू रतमेले  ,शिशुपाल  मंजू वर्मा ,  राहुल चौधरी, ब्रजमोहन कुशवाहा , सुरेंद्र कुमार, रमेश चंद्र, राघवेंद्र भारती ,  भावना , रामस्वरूप पाल, संतोष कुशवाहा , निखिल वर्मा , आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाध्यापक  द्वारिका प्रसाद, ओमप्रकाश खिल्ला, कालका प्रसाद, दिनेश चंद्र गोतम, देवेश पत्सरिया, साहिल गुप्ता , लक्ष्मीकांत आर्य , शिवम चंदेल , समीर सिद्धार्थ, मनीष चौधरी, लखनलाल , प्रेम चौधरी, अखंड दिनकर, सीताराम , मातादीन , कीर्ति भारती, दीक्षा , महिमा , बंशिका मोर, पंकज संतोष कुशवाहा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर अतिथियों ने कहा खेल जीवन में उतना ही उपयोगी है जितना की हमारे लिए खाना और पढ़ना, जयशंकर देवलिया ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है नरेंद्र दमेले ने कहा अब पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी हम उच्च पदों पर जा सकते हैं प्रभारी निरीक्षक ने कहा खेल हमारे शरीर को मजबूत तो बनता ही है साथ में हमें स्वस्थ भी रखता है अखिलेश सेठ ने कहा इस तरह की आयोजन से बच्चों में एकता और अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है,वेद प्रकाश गंगेले ने कहा मऊरानीपुर अब खेलों में बहुत गति कर रहा है और हम लोगों का प्रयास रहता है कि यहां के बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेले कार्यक्रम का संचालन हिरदेश ककवारा ने किया तथा अंत में आभार संतोष गुप्ता ने व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments