मऊरानीपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में बुंदेली क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन इस वर्ष 11 जनवरी से किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बुंदेलखंड क्षेत्र की सभी विधानसभाओं की टीमों को शामिल किया जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह आयोजन बहुत अनूठा व आकर्षण से युक्त है। इस आयोजन का उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना एवं इनको बड़ा मंच प्रदान करने का है मऊरानीपुर विधानसभा की टीम मऊरानीपुर वॉरियर्स आयोजन में प्रतिभाग़ कर रही है। इसी परिक्षेत्र में मऊरानीपुर वॉरियर्स टीम के आयोजक कुंवर विक्रम सिंह तोमर ने बताया की 5 जनवरी रविवार को मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाना है। सिलेक्शन ट्रायल मैच का एक दिवसीय आयोजन कर टीम मऊरानीपुर वॉरियर्स का चयन होगा। यह आयोजन सुबह 10 बजे से नगर के दमेले स्टेडियम पर किया जाएगा उन्होंने बताया की क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ी इस आयोजन का लाभ अवश्य उठाएं ।
0 Comments