कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल माध्यम से हुई जिसको लेकर उन्होंने स्वामित्व योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है। घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीणों को अपनी संपत्ति पर अधिकार मिलेगा। जिससे वह भी अपनी संपत्ति का उपयोग बैंक से लोन लेने व्यापार शुरू करने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में कर सकते हैं सहित अन्य कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम गोपेश तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों की संपत्ति की ड्रोन के जरिए मैपिंग की गई है। इससे संपत्ति विवाद खत्म होंगे और अपने घर और जमीन का मालिकाना हक मिलेगा । इस दौरान नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में तहसीलदार प्रभात कुमार,प्रमोद चतुर्वेदी,रोहित सोनी,मुकेश पटेल,सुधांशु अवस्थी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments