Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर: घरौनी से संपत्ति विवाद खत्म होंगे,अपने घर और जमीन का मिलेगा मालिकाना हक - उपजिलाधिकारी

मऊरानीपुर। शनिवार को तहसील सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्यातिथि एमएलसी आरपी रमा निरंजन ने की इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से आए 50 पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र (घरौनी) वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में यह प्रमुख योजना है जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संपति का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किए गया है। इसके तहत ग्रामीणों को जमीन और घर का स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। जिससे वह अपनी संपत्ति को लेकर अब किसी प्रकार की अनिश्चिता विवाद से मुक्त हो सकेंगे। 
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल माध्यम से हुई जिसको लेकर उन्होंने स्वामित्व योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है।  घरौनी प्रमाण पत्र मिलने से ग्रामीणों को अपनी संपत्ति पर अधिकार मिलेगा। जिससे वह भी अपनी संपत्ति का उपयोग बैंक से लोन लेने व्यापार शुरू करने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में कर सकते हैं सहित अन्य कार्यों में उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम गोपेश तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीणों की संपत्ति की ड्रोन के जरिए मैपिंग की गई है। इससे संपत्ति विवाद खत्म होंगे और अपने घर और जमीन का मालिकाना हक मिलेगा । इस दौरान नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में तहसीलदार प्रभात कुमार,प्रमोद चतुर्वेदी,रोहित सोनी,मुकेश पटेल,सुधांशु अवस्थी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments