Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी की मनाई गई गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन

मऊरानीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा बहन जी का 50 वा जन्मदिवस सभी भाई बहनों ने मिलकर गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में वेलकम डांस साथ ही साथ बहनजी को गुलाब के फूल गुलदस्ते देकर की गई। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दीदी जी के द्वारा संपूर्ण नगर में दिए जा रही सेवाएं अद्वितीय है।आपका सरल स्वभाव एवं सबको आगे बढ़ाने की कला ही प्रेरणादायक स्रोत है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य ने गोल्डन जुबली की बधाइयां देते हुए कहा कि दीदी जी आपके जैसा त्याग कोई भी नहीं कर सकता है आपके त्याग और तपस्या का फल ही आपको इतना आगे बढ़ाया है। मऊ देहात प्रधान भ्राता अकरम गुड्डू  ने दीदी को बुके देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीदी के पास दुआओं का बहुत बड़ा खजाना है इसीलिए संपूर्ण नगर आपको बहुत सम्मान एवं स्नेह देता है आपके जैसे बहन जी का होना ही संपूर्ण नगर के लिए गौरव की बात है। महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष राधा अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं बहन जी के प्रति व्यक्त की। गुरसराय से आए हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी एवं बरुआसागर से आए हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उमा दीदी ने गोल्डन दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बहन जी के द्वारा हम सभी को परिवार के जैसे स्नेह एवं मां के जैसी पालना मिलती है हम सभी बहनों को आगे बढ़ाने में बहन का बहुत मार्गदर्शक रहता है। बी की रचना दीदी एवं पूजा दीदी ने कहा कि सजती रहे खुशियों की महफिल हर घड़ी सुहानी लगे आप जिंदगी में बहुत खुश रहे हर खुशी आपके दीवाने रहे। बीके कल्याणी बहन बीके दीक्षा बहन बीके रेखा बहन बीके वरदानी बहन बीके आरती बहन मोहिनी बहन उषा माता जी एवं सभी भाई बहनों ने गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन की शुभकामनाएं बहन को दीं। अंत में बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीदी के साथ भाई बहनों के अनुभव शेयर किए गए तत्पश्चात केक कटिंग किया गया। इसी के साथ सभी को आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर एवं ब्रह्मा भोजन प्रसाद खिलाया गया। इसी दौरान आशीष गुप्ता, विनोद साहू,कल्याण पटेल,अशोक प्रजापति,शिवकुमार प्रजापति,प्रदीप गुप्ता,वेलनेस कोच ज्ञानेश कुशवाहा रवि भाई अध्यापक देवेंद्र कुमार अध्यापक,महेश चंद्र अग्रवाल,ग्यासी कुशवाहा, अध्यापक,जगदीश मौर्य अध्यापक,दृगपाल भाई  (पुलिस) सुधीर कुमार ताम्रकार,मूलचंद वर्मा (सिपाही) प्रांजल रस्तोगी खेमचंद्र सुरेश लोहिया,भेषज भाई,अध्यापक सुमन साहू,सरोज चौरसिया,कमल,नीता त्रिपाठी,अंजू अग्रवाल,राम तिवारी,कुसुम,लता कुशवाहा,कुसुम विश्वकर्मा,रीता श्रीवास्तव,रीमा यादव,शिक्षा यादव,पुष्पा,शांति,माया,गोना कुशवाहा,विनोशी कुशवाहा,इंद्रा, रेखा साहू,द्रौपदी साहू,सोनम गुप्ता,रौनक गुप्ता,आशिका, आराध्या,अन्नू सक्सेना,सुनीता सक्सेना,उर्मिला,विनीता साहू, मीरा पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments