Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर : महाराजा छत्रसाल स्मृति क्रिकेट लीग का समापन,खेल प्रतियोगिताओ से बढ़ता है आपसी मेल जोल - डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ

मऊरानीपुर। घाटकोटरा में चल रहे महाराजा छत्रसाल स्मृति क्रिकेट टूनामेंट का समापन हो गया। फाइनल मुकाबला खनुआ खदरका और बसरिया के मध्य खेला गया । शानदार मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बसरिया क्रिकेट टीम ने 130 रन बनाए। जिसके जवाब में खेलने उतरी खनुआ खदरका टीम 12 ओवर में 121 रन पर बनाकर ऑल आउट हो गई और बसरिया टीम ने फाइनल मुकाबले को आठ रन से जीत लिया। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समापनकर्ता स्थानीय विधायक प्रतिनिधि रश्मि आर्य पप्पू सेठ द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विनर और रनर टीम के कप्तानों को नगद राशि और शिल्ड प्रदान की गई। विजेता बसरिया टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया । जबकि उपविजेता खनुआ खदरका टीम को 5100 रुपए और ट्राफी से पुरस्कृत किया गया। समापन के दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि आयोजक शैलेन्द्र सिंह परिहार के द्वारा शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस तरीके के आयोजन से जहां एक ओर युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है तो वहीं खेल प्रतियोगिताओ से क्षेत्रीय लोगों में मेल जोल बढ़ता है। समापन समारोह में आयोजक शैलेन्द्र सिंह परिहार,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरमुख सिंह परिहार घाटकोटरा,शीलू सिंह पूर्व प्रधान रतौसा,कुलदीप सिंह,हिरदेश सिंह बोंडा,रोहित सिंह पटेल,देवेंद्र पटेल,मुस्ताक खान,संदीप सिंह परिहार,अंकित सिंह,सौरभ सिंह,शेर सिंह राणा,राजवीर सिंह परिहार,अर्पित सिंह,रंजन सिंह,अंश सिंह गौर, ईशू दीक्षित,राज सिंह परिहार,सुमित राय,नवल किशोर राम कुमार रैकवार सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।

✍️रिपोर्ट - राजीव दीक्षित,मऊरानीपुर

Post a Comment

0 Comments