बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के दमेला चौक निवासी अमित कटारे की मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी हुई थी। रात्रि के समय बदमाश द्वारा चंद सेकंड में बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वही चोर की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी थी और उसे आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए शातिर बदमाश का नाम मुबारक खान टीला शिवगंज निवासी बताया गया है। पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई हैं।
0 Comments