मऊरानीपुर । भण्डरा से लेकर खकौरा तिगैला तक बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर अभी मिट्टी खुदाई एवं समतलीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क मार्ग पर धूल उड़ने पर भी पानी का छिड़काव नही किया जा रहा है। जिससे धूल के गुबार जगह जगह दिन-रात उड़ते रहते है जिस कारण से राहगीरों तथा दो पहिया वाहन चालकों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही लोगों ने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य धीमी गति से भी चल रहा है। जिससे ग्राम पंचायत भण्डरा के संतराम पटेल, पुरवा के भज्जू प्रजापति,घाटकोटरा के राजीव दीक्षित,कुंदन सिंह,सुरेश गुप्ता,सुरेन्द्र सिंह परिहार कदौरा के किसान भगवत प्रकाश,पुराने भानपुरा के बृजेश पाठक,नया भानपुरा के हरिश्चंद्र द्विवेदी, कुंअरपुरा के हरी यादव,खकौरा के बब्लू सिंह बुंदेला आदि ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग का निमार्ण कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था से बनाई जा रही सड़क पर प्रतिदिन टैंकर से पानी का छिड़काव व सड़क पुननिर्माण को जल्द पूर्ण कराने की मांग की है।
0 Comments