मऊरानीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी लहचूरा पंकज कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में
उपनिरीक्षक कुलभूषण सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ भ्रमण पर थे। तभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घाट लहचूरा डैम के पास से दो नफर अभियुक्त गण विष्णु पुत्र सुरेश यादव उम्र करीब 25 वर्ष व बृजेंद्र रैकवार पुत्रनाथूराम उम्र 22 वर्ष निवासी गुडा थाना चरखारी जिला महोबा के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर गिरफ्तार किया।जिसमे दोनों के पास से चोरी किया गया माल जेवरात व सफेद धातु चांदी जैसी दो जोड़ी पायल कटी हुई पायल,कुंडे एक नगद 1900 रुपए पहने हुए जींस पैंट दाहिनी जेब में जो एक काली पत्री रखे हुए थे जो बरामद किए गए। अभियुक्त बृजेंद्र के पास से एक हाफ पेटी, तीन चूड़ी सफेद धातु,हाय ताबीज,छोटे बड़े एवं नगद 3100 बरामद कर कार्यवाही करके जेल भेजा गया।बताया गया कि मुकदमा संख्या 12/2025 धारा 331/4305 317 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कुलभूषण सिंह,उपनिरीक्षक लाल सिंह यादव,हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह,हेड कांस्टेबल अमित चाहर, हेड कांस्टेबल अनुराग शुक्ला थाना लहचूरा जनपद झांसी शामिल रहे।
0 Comments