मऊरानीपुर। कोतवाली परिसर में होली पर्व एवं रमजान माह को लेकर तहसीलदार प्रभात कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि व व्यापारीगण उपस्थित रहे। बैठक में रमजान माह एवं होली पर्व को सौहार्द पूर्वक मानने के लिए वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम,बाबा रामदास ब्रह्मचारी,कोतवाली प्रभारी शिवशंकर राठौर,प्रमोद चतुर्वेदी,वीरेंद्र अग्रवाल,अखलेश सेठ,शमशाद अहमद, साबिर खान,शहर पेश इमाम,राजेश बिलाटिया,आशू भारद्वाज,राधा अग्रवाल,मनीष ख़ेवरिया,उमाशंकर सोनी, रामगुलाम सोनी,देवेंद्र खरे,हरमुख सिंह,गुड्डू मिस्त्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 Comments