मऊरानीपुर। आगामी होली पर्व एवं वर्तमान में चल रहे रमजान माह के चलते आज प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा लोगों को शासन निर्देशों से अवगत कराया गया। आपको बता दें कि मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना लहचूरा परिसर में एसडीएम अजय कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम की मौजूदगी में आसपास के क्षेत्र के ग्राम प्रधानों सम्मानित नागरिकों पेंशनरों के साथ रमजान माह एवं होली त्यौहार को लेकर विचार विमर्श किया गया।जिसमें पर्वों के दौरान लोगों से परंपराओं की जानकारी ली गई तो वहीं मौके पर मौजूद एसडीम ने उपस्थित लोगों को बताया कि किसी भी तरह की कोई नई परंपरा लागू नहीं होनी चाहिए। जैसे होली पर्व और रमजान पर मनाते आ रहे हैं ठीक वैसे ही यह त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे। तो वही मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा कि किसी भी तरह की खुराफात या गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। तो वहीं इस दौरान मीटिंग में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
✍️रजनीश दुबे,मऊरानीपुर
0 Comments