Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोविड नियंत्रण करने के उद्देश्य से नोडल अधिकारी ने ली महत्वपूर्ण बैठक, कोविड रोकथाम हेतु वेक्सिनेशन पर दिया जोर,15 से 17 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण वृहद स्तर पर सुनिश्चित करायें !

झाँसी। जनपद में कोविड-19 के नियंत्रण एवं बचाव  हेतु सुरेश चंद्रा, अपर मुख्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, बैठक में कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए विशेष तैयारियां सुनिश्चित करने, संचारी रोग नियंत्रण एवं बचाव, शीत लहर के दृष्टिगत रैनबसेरों में समुचित प्रबंध एवं चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था, निराश्रित गोवंश स्थलों पर समुचित व्यवस्था, राशन कार्ड रहित परिवार व व्यक्तियों को दोनों समय खाने के पैकेट उपलब्ध कराने एवं सामुदायिक भोजनालयो के संचालन की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी ने कोविड-19 से आमजनमानस को बचाने हेतु ज़िला प्रशासन द्वारा पर्याप्त उपाय किये जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के नियंत्रण हेतु वेक्सिनेशन की दूसरी डोज लगाने में और अधिक तेजी लाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संक्रमित हुए दिव्यांग तथा बुजुर्गों के प्रति अधिक संवेदना रखते हुए विशेष ध्यान रखें। 
नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 99 प्रतिशत टीकाकरण कराया जा चुका है, दूसरी डोज 60 प्रतिशत को लग गई है। अब 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु जनपद के 88 विद्यालयों में विशेष कैम्प आयोजित कर वेक्सिनेशन कराया गया है, इस पर नोडल अधिकारी ने दिनाँक 17 जनवरी तक विशेष कार्ययोजना तैयार करने के साथ ही वृहद स्तर पर टीकाकरण के निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एन्ड कमाण्ड सेंटर में ड्यूटी पर प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक डॉक्टर रविकांत कुलश्रेष्ठ मो नंबर 8299062375, डॉ अरुण कुमार 9838433445 से तथा सांय 03 बजे से रात्रि 10 बजे तक डॉ आरएस वर्मा मोबाइल 9415045377, डॉ प्रदीप यादव मोबाइल 9450554501 पर कॉल कर परामर्श सकते है। उन्होंने सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों के लिए मास्क अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, जिससे संक्रमण की गति को नियंत्रित करने में काफी हद तक सहूलियत होगी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद में कोविड नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट संचालन की जानकारी दी।       
 बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान सहित विभिन्न विभागों के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments