झाँसी। कोरोना काल में जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, कि कैसे करोना संक्रमण के भय को दूर करते हुए मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाया जाए। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार चुनाव के प्रति बेहद संवेदनशील दिखाई दे रहे है। स्वच्छ और शांतिपूर्वक निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उन्होंने मतदान जागरुकता के लिए गीत भी लिखा है। जिसे बालीवुड के प्लेबैक सिंगर असित त्रिपाठी ने आवाज दी है।
तकरीबन एक मिनट 28 सेकेंड के आडियो को फिल्मी स्टाइल में ही गाया गया है जो बेहद रोचक सुनने में लग रहा है। खास बात यह है कि शुरूआती लाइन में ही जागो ऐ झांसी के प्रियजन कर लो खुद से यह प्रण है। इसमें बड़े, बूढ़े, जवान दिव्यांग सभी को शामिल कर लिया गया। शत प्रतिशत मतदान की अपील करता हुआ यह गीत लोकतंत्र की जान भी बता रहा है।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments