झाँसी । आगामी विधानसभा 2022 के तहत आचार संहिता लागू होने के दौरान झांसी पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए स्कॉर्पियो से 18 लाख रुपए बरामद किए हैं.!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में झांसी जनपद में लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत आज ककरवई थाना प्रभारी राजपाल सिंह और एरच थाना प्रभारी त्रदीप सिंह को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक ही स्कॉर्पियो सफेद रंग कि जो मऊरानीपुर से उरई की ओर जा रही थी उसे रोक कर बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की जिसमें 18 लाख 8 हजार 400 बरामद किए गए हैं। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ एवं कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments