मऊरानीपुर। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मऊरानीपुर अपने आवास पर पहुचीं पूर्व विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य का कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया तथा जय श्री राम के नारे लगाए पूर्व विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सपा के पदाधिकारियों द्वारा बहुत दिनों से मेरी व मेरे कार्यकर्ताओ की उपेक्षा की जा रही थी। कई बार प्रदेश के पदाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई तबज्जो नही दी गयी ।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने वाली बात का खंडन करते हुए कहा कि अभी हमने पार्टी की सदस्यता ली है अब ये पार्टी के आलाकमान पर निर्भर है कि वो किसे प्रत्याशी बनाती है वो किस पर विश्वास करती है पार्टी जिसे प्रत्यासी बनाती है हम उसके साथ है और इस बार भाजपा की महाजीत होंगी उन्होंने कहा मेरे आर्य परिवार ने हमेशा ही क्षेत्रो में जाकर गरीब दीन दुखियों के साथ रहे। क्षेत्र की जनता का मेरे परिवार पर अटूट विश्वास है पूर्व विधायक ने कहा कि मोदी एवं योगी की नीतिया मुझे पसंद आई कि वो देश प्रदेश के गरीबो को रहने के लिए आवास गैस और हर तरह की वो योजना चला रहे है जो देश वाशियो को लाभ पहुचा रही है
उन्होंने सपा प्रदेश महासचिव पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी किसी भी दल ने प्रत्यासी घोषित नही किया है अभी सभी संभावित प्रत्याशीयो को तैयारियां करने को कहा लेकिन प्रदेश महासचिव क्षेत्रो में जाकर अपने को प्रत्यासी ही बता रहे थे एवं मुझे क्षेत्र क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा था। जिस बजह से भाजपा की सदस्यता ली है और आगे जो पार्टी का निर्णय होगा वही मान्य होगा।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments