Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मतदाता जागरूक अभियान के तहत एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने बृद्ध व दिव्यांगजनों को मतदान के लिए सम्मान कर किया प्रेरित !

मऊरानीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी के निर्देशनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जागरूकता अभियान के तहत 12 डी फार्म देकर बृद्ध व दिव्यांगजनों को चुनाव के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं । उसी क्रम में मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस उपाधीक्षक अरुण चौरसिया ने वृद्धजनों दिव्यांग जनों को मतदाताओं के घर पहुंचकर उन्होंने वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को 12 डी फार्म दिया तथा एसडीएम व सीओ ने उनका फूल मालाओं से शाल ओढ़ाकर मैैैैैडल देकर उन्हें सम्मानित किया और वहाँ मौजूद सभी लोगों को बिना किसी भय के मतदान के लिए प्रेरित किया । मतदान जागरूकता अभियान में विशेषकर वृद्धजनों व दिव्यांगजनों 12 डी फार्म वितरण कराकर प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। इसमें सबसे उम्रदराज महिला मुन्नीबाई माली उम्र 104 वर्ष परवारीपुरा सहित सोनाबाई,सूरी कुशवाहा, प्रेमनारायण, वैजनाथ,पार्वती कुशवाहा,राति सैनी आदि को सम्मानित करके मतदान के लिए प्रेरित किया ।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments