Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीजेपी सरकार झूठी,समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत में बनाएगी सरकार: चद्रपाल सिंह यादव


मऊरानीपुर। समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता चन्द्रपाल सिंह यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर चन्द्रपाल सिंह यादव ने भाजपा पर तमाम आरोप लगाते हुये कहा कि इस चुनाव में लड़ाई 80 बनाम 20 की नहीं है। यह लड़ाई संबिधान बचाने की है और नौजवानों के भविष्य को बचाने की है। उन्होंने भाजपा द्वारा विकास का पहिया रोक देने और अपने करीबियों व पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशि तिलकचन्द्र अहिरवार ने कहा कि अम्बेडकवारी व समाजवादियों से एकजुट होकर संविधान बचाने का आव्हान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने मुद्दों व विजन को सामने रखकर लोगों से समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि, पूर्व राज्यमंत्री अजय सूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामाधार सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर हाजी महमूद, रामदास पटेल, रामेश्वर पटेल, सुरेंद्र यादव स्यावनी राकेश पहलवान, डॉ0 रघुवीर चौधरी, मुहम्मद मुस्तफा, वीरसिंह, डॉ0 रघुवीर चौधरी, मुस्ताफा खॉन, केके यादव, कमल गौतम, चॉद राईन, पप्पू प्रधान, देवसिंह, जयप्रकाश पटेल, राजू प्रधान, धनसिंह, पीताम्बर पटेल, अनिल भिटौरा, लल्लू भैया, राजेश पण्डा, सुरेन्द्र यादव स्यावनी, राजेश पाल, राजेन्द्र दुरखुरू, मानसिंह पाल, अजय चौधरी, सतेन्द्रपुरी, पवन यादव आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments