Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सपा सरकार में होगा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास- तिलकचंद्र अहिरवार

मऊरानीपुर। विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलक चन्द्र अहिरवार ने क्षेत्र में सम्पर्क कर कहा कि सरकार बनते ही सुखनई नदी को लेकर सभी के दिशा निर्देशन में जीर्णोद्धार तथा 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। पिछले पांच साल में मऊरानीपुर क्षेत्र का विकास कई वर्षों पीछे चला गया जिसको गति दी जायेगी। रानीपुर में बंद पड़े उद्योगों को चालू करने का रास्ता साफ किया जायेगी जिससे परिवारों में फैली बेरोजगारी दूर हो सके। तिलक चन्द्र अहिरवार ने बमन नैगुवा, ढोड़ा, सिजौरा, लुहारी, लुहरगांव, सिलगुवां, बुढावली आदि गांवों में जन सम्पर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सदैव जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर हर वर्ग का भला किया है। भाजपा सरकार ने किसानों से लेकर आम जनता का शोषण के अलावा कुछ नहीं किया। जनता भाजपा के छलावे को समझ चुकी है वह प्रदेश में परिवर्तन कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का विकास चाहती है। जन सम्पर्क के दौरान जनक सिंह कुशवाहा, केके यादव, पवन हैवतपुरा, राजेश पाल, पवन दुरखुरू, मान सिंह पाल, शीलू गौतम, पीताम्बर पटेल, अरविन्द यादव, रामनरेश यादव, साहब सिंह, रज्जू राजा, महेश कुशवाहा, चेतराम अहिरवार, कृपेन्द सिंह, सुधीर लिटौरिया, रामकिशुन बाबू जी, दयाराम अहिरवार, विक्की सेंगर, अरविन्द अहिरवार, संजू स्यावनी, कोमल सिंह, दीपेन्द्र पटेल, कोमल सिंह, अश्वनी सेवरा, संजू सेन सहित आदि लोग शामिल रहे।

✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments