झाँसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते झांसी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले इंजीनियर पवन यादव का नामांकन कमियां पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर इंजीनियर पवन यादव ने रिटर्निंग ऑफिसर तथा सत्ताधारी नेताओं पर षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी पवन यादव पहूज नदी के पास बने एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसका कहना था कि जब तक उसका नामांकन पत्र वैध नहीं किया जाता, वह नीचे नहीं उतरेगा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से उसे मोबाइल टावर से नीचे उतारा गया। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments