मऊरानीपुर। नगरपालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र आर्य ने मोदी भवन व अल्याई में भारतीय जनता पार्टी,अपना दल एस निषाद पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में घर घर जाकर वोट मांगे इस मौके पर महेंद्र पाठक विधानसभा अध्यक्ष, मोहन पुरवार, प्रमोद चतुर्वेदी, अशोक गिरी,नरेंद्र दमेले, अखिलेश सेठ,हरचरण चोकरया,जयशंकर अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, दीपू मोदी,राजेश विलाठिया, दीपक कुशवाहा,चंचल कंथारिया, अजय सिंह,लचोरे मोर्य,अंकुर अग्रवाल,उमेश खरे,रोमी कठिल,श्याम जी अग्रवाल,पप्पू अग्रवाल,विरेन्द्र अग्रवाल, लोकेश रूसिया,मोनू जेन,सोहन श्रीवास,कमलेश आर्य, संजय साहू,विनोद साहू,लक्ष्मीकांत आर्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा एनडीए प्रत्याशी डॉ रश्मि आर्य के समर्थन में पप्पू सेठ ने पिपरा,मवई,सुरवई,वेदा,परगना, पथरेड़ी,खिल्लावारी, भटपुरा,वरोल ग्रामो में घर घर जनसंपर्क कर 20 फरवरी को कप प्लेट का बटन दबाकर रश्मि आर्य को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की इस मौके पर पप्पू सेठ ने कहा कि डॉ रश्मि आर्य ने कभी भी किसी के सम्मान में कोई भी कमी नही आने दी हमेशा सम्मान सुरक्षा व विकास की राजनीति की ओर आज जो आप सभी का अपार जनसमर्थन मिल रहा है यह साबित कर रहा है कि मऊरानीपुर विधानसभा की जनता ने डॉ रश्मि आर्य को अपना आशीर्वाद देने का मन बना लिया है जनता जानती है कि मऊरानीपुर विधानसभा में जो विकास का पहिया रुक गया है उसे डॉ रश्मि आर्य ही दौड़ा सकती है और गुड्डे अपराधियो को सबक सिखा सकती है।इस मौके पर भीकम सिंह,अरुण सिंह,वीरेन्द्र नायक,मधुकर शाह बुंदेला,मुकेश पटेल,मोनू मोर्य,लक्ष्मी पांचाल,जानकी प्रसाद,धर्मेंद्र पटेल,मेहरवान सिंह,शेलेन्द्र राजपूत,शिव कुमार सोंलकी, आनंद राजपूत, सुभाष सोनी,भगवत साहू,शंकरलाल कुशवाहा, शेलेन्द्र शर्मा, उदय भान सिंह,रामानंद,संतराम पटेल,आशीष साहू,शीलू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments