Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ रश्मि आर्य को मिल रहा है भारी जनसमर्थन !



मऊरानीपुर। भारतीय जनता पार्टी,अपना दल एस निषाद पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि आर्य ने चुरारी, पिपरोखर, धमनापायक, मेढकी ग्रामो का घर घर जनसंपर्क कर कप प्लेट के चिन्ह वाला वटन दवाकर उत्तर प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना कर योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।जनसम्पर्क के द्वारा डॉक्टर रश्मि आर्य का लोगो ने जगह जगह स्वागत किया तथा उनको भारी बहुमत से जिताने का विश्वास दिलाया।इस दौरान  डॉक्टर रश्मि आर्य ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी सरकार है जिसमे आमजन मानस बिना डर भय के रहा महिलाये सुरक्षित रही किसानों की जमीनों पर कब्जे नही हुए। वृद्धवस्था पेंशन दूनी हुई, 20 से 22 घंटे बिजली मिली। उन्होंने लोगो से कहा कि भाजपा सरकार बनते ही किसानों को सिचाई के लिये मुफ्त बिजली मिलेंगी,किसानों को जो सम्मान निधि मिल रही है उसे दुगना किया जाएगा हर परिवार में कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार,स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरन योजना के तहत छात्र छात्राओ को दो करोड़ टेबलेट ओर स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। प्रदेश की सभी विभागीय रिक्तियों को शीघ्रता से भरने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को होली व दीपावली पर्व पर सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।कॉलेज जाने वाली मेघावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाने की योजना के साथ साथ प्रदेश में विकास के लिए कई बडी बडी योजनाएं चलाकर प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।इसके अलावा अभी तक लाखो परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दीये जा चुके है और अभी जो बांछित रह गये है उनको भी आवास दिए जायेगे । इसके अलावा भी रश्मि आर्य ने कहा कि मऊरानीपुर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नही रखी जायेगी कोई भी गांव और शहर विकास से अछूता नही रहेगा हर घर जल हर हर हर नल योजना के तहत जहाँ भी पानी की समस्या है उसे दूर किया जायेगा।रश्मि आर्य ने कहा कि में आपके घर की सदस्य हूं और हमेशा आप की सेवा एक सेवक के रूप में करुँगी। आज अन्य दलों के बाहरी लोग जनता के पास जाकर बड़ी बडी झूठी बातें कर रहे है लेकिन वही जनता उन से सबाल पूछ रही है कि हम आप को कहा ढूढेगे। जनसम्पर्क के दौरान प्रतिपाल सिंह,कल्पना कनकने,सुमन विलाठिया, हेमलता अहिरवार, हरगोविंद अहिरवार, अरविन्द पटेल,संतोष कुशवाहा,अतुल सेठ,प्रदीप पटेल,बल्लू महाराज,प्रवीण भदौरिया, अंकू भदौरिया, बैकुंठ राजपूत,राजाराम पटेल,राजू पायक,अनिल सिंह,पन्ना पटेल,ब्रजेन्द्र पटेल,सोनू पटेल,रघुवीर पटेल,राजा पटेल,कर्पेन्द्र पटेल,मनीष पटेल,अशोक सिंह,मोनू भदौरिया, अरविंद अड्जरिया,राजू रावत,दीपू पटसरिया,सुनील रावत,कैलाश पस्तोर संजू शर्मा,विनीत सोनकिया,राहुल तिवारी,मयंक शर्मा, चतुर सिंह,दिनेश कुमार,शिवप्रताप सिंह,हेमंत कुमार,प्रमोद कुमार,करण सिंह,मोनू गोर,अमर सिंह कुशवाहा, बाबू लाल कुशवाहा, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments