मऊरानीपुर। साइकिल से स्कूल जा रही है 18 वर्षीय छात्रा को ट्रैक्टर चालक ने कुचला, ग्रामीणों द्वारा हंगामा करने पर मौके पर पहुंचा प्रशासन । जानकारी के अनुसार हाई स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा पूजा पुत्री स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद कुशवाहा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम अक्सेव आज सुबह लगभग 8 बजे अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर ग्राम रेवन में स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह ग्राम गढ़वा के पास पहुंची तभी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर चालक ने छात्रा को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना तत्काल लहचूरा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल छात्रा को उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया पुलिस प्रशासन के द्वारा समझाने के बाद भी चक्का जाम नहीं खोला गया और कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। सूचना लगने पर मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया हैं और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0 Comments