मऊरानीपुर। पठा ढकरवारा में अज्ञात कारणों के चलते अचानक कुएं में गिरने से लगभग 55 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पठा ढकरवारा निवासी दयाराम पुत्र लक्ष्मण ने आज मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 26 फरवरी 2022 की रात्रि लगभग 9 बजे मेरे बड़े भाई भूपत सिंह पुत्र लक्ष्मण उम्र लगभग 55 वर्ष घर से अपने खेत पर सोने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात कारणों के चलते अचानक रात्रि में कुएं में गिर गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। बच्चों व ग्रामीणों द्वारा आज रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे कुएं में शव को देखा तो तत्काल घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली अंतर्गत आने वाली देवरी चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
0 Comments