मऊरानीपुर। जानकारी के अनुसार मुहल्ला परवारीपुरा निवासी आशू भारद्वाज पुत्र राजीव भारद्वाज ने बताया कि उसने परवारी पूरा में एक प्लाट का बैनामा कराया था।जिसका वह निर्माण करा रहा था।तभी ग्राम विजरवारा निवासी विनय तिवारी पुत्र नंदकिशोर आया और कहने लगा कि प्लाट पर जो निर्माण कर रहे हो वो प्लाट मेरा है इस पर मैने उससे कहा कि इस प्लांट को मैंने रजिस्ट्री कराया तो विनय कहने लगा कि इस प्लांट की रजिस्ट्री गीता पत्नी शोभाराम ने मेरी माँ श्री मति भाग्यशाली पत्नी नंदकिशोर के नाम है । इस पर आशू भारद्वाज ने भी उक्त प्लाट की रजिस्ट्री दिखाते हुए जमीन को अपना बताया। जिसको लेकर दोनों में तू तू मैं मैं होकर जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमे एक दो लोग घायल हो गए।कोतवाली पुलिस को जानकारी होने पर घटना स्थल से दो लोगो को कोतवाली ले आई तथा घायलों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।बताया गया कि उक्त मामला गीता देवी पत्नी शोभा राम द्वारा एक प्लाट की दो रजिस्ट्री करने को लेकर हुआ जिसका स्थान रजिस्ट्री में न खुलपाने को लेकर मैन जमीन पर कब्जा को लेकर है।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित
0 Comments