Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टायर फटने से अनियंत्रित लोडर बाइक से टकराई दो बाइक सवार की मौक़े पर मौत

मऊरानीपुर । टीकमगढ़ मार्ग पर स्थित खदियन चौराहा के पहले मूंगफली लादकर तेज गति से जा रही पिकअप गाड़ी का अगला टायर अचानक फट जाने से असंतुलित होकर अपने आगे जा रही मोटरसाइकिल सवार को चपेट में ले ले लिया दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम की कारवाई शुरु की।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग दोपहर 12 बजे पिक अप गाड़ी क्रमांक यूपी 93 सी टी 5168 मूंगफली के बोरे लादकर टीकमगढ़ मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था।जब वह खदियन चौराहे के पहले स्थित सद्गुरु आश्रम से गुजर रहा था तभी पिकअप गाड़ी का अगला टायर फट गया और पिकअप गाड़ी असंतुलित होकर आगे जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 93 ए एस 0180 से जोरदार ढंग से टकरा गई।इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मोटरसाइकिल सवार ग्राम रोनी निवासी रामचरण पुत्र घसीटे उम्र 65 वर्ष व ग्राम हीरापुर निवासी गोविंद पुत्र बिंद्रावन उम्र 21 वर्ष घर से मंडी के कार्य करने की बात कहकर गए थे।एक्सीडेंट के बाद राहगीरों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। इस हृदय विदारक घटना से मृतकों के ग्रामों में शोक की लहर दौड़ गई और काफी संख्या में मृतक के परिजन रिश्तेदार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व  पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद रहे।इस घटना में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।


रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments