Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्र को सुंदर बगीचे के रूप में तैयार कर राष्ट्रहित में एक अलग पहचान बनाने के लिए विश्व विजेता राष्ट्र का निर्माण करना हमारा मुख्य लक्ष्य -डॉ. संदीप सरावगी

झाँसी। आज विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं एवं व्यापारियों संगठनों के बीच पहुंचकर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस का पावन पर्व ,सर्वप्रथम दतिया गेट बाहर पटोरिया स्थित ड्रीमलैंड कंप्यूटर सेंटर द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में संचालक फरीद जाफरी व डॉ पुनीत श्रीवास्तव,हैप्पी चावला,काजल कुशवाहा के साथ  बच्चों के बीच ध्वजारोहण कर बच्चों को राष्ट्र व राष्ट्र की उन वीरों की कुर्बानी को याद रखने की बात कही।इसके बाद बड़ागांव गेट बाहर लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल गुप्ता द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर सदर विधायक धर्मपत्नी सुनीता शर्मा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि संदीप सरावगी ने ध्वजारोहण किया। और देश हित में अपनी भागीदारी देने की बात कही।बजाज व्यापार सेवा समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंटी दुबे,संजय रेजा,सत्यप्रकाश गुप्ता,चंदू जैन,राजीव डेगरे,गोरव सहगल,रवि त्रिपाठी,अतुल दुबे एंव बजाजा बाजार व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर रितेश गांधी,राजीव डेगरे,रवि नीखरा,के नेतृत्व में ध्वजारोहण के अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं व्यापारी नेता संजय पटवारी व व्यापारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहाँ 26 जनवरी सन 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सब के लिए गर्व की बात है।एक सच्चे राष्ट्रभक्त की तरह देश को सर्व धर्म जाति विशेष को एक मोती रूपी माला में प्यारा सा एक खूबसूरत बगीचे का निर्माण किया जाए।हमारे देश में हर समुदाय हर जाति के रूप में एक सुंदर फूलों का बगीचा सदियों से अपनी महक से पूरे हिंदुस्तान नहीं विश्व मैं अपनी सुगंधित खुशबू से मन मोहे रहा है। ऐसे बगीचे को हमें संजो कर रखना है। बिना भेदभाव, ऊंच-नीच,जात पात से परे होकर हमें एक विश्व विजेता राष्ट्र का निर्माण करना है।और तब यह पूर्ण होगा जब हम सर्व जातीय सामूहिक मोतियों की माला में एकत्र होकर राष्ट्री खेत में यह शपथ लें। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित,झाँसी

Post a Comment

0 Comments