मऊरानीपुर। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तिलकचंद्र अहिरवार ने ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन के दौरान कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ विकास की योजनाओं को गति दी जायेगी ग्रामीण जन सम्पर्क पर निकले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलकचन्द्र अहिरवार ने मऊरानीपुर के ग्राम पड़रा, काडोर, कटेरा देहात, भटा, नगाईच, लारौन, यारा, खिरक, पठगुवां, बसारी आदि गांवों का जनसम्पर्क कर अखिलेश यादव की विकास की नीतियों वाली सरकार बनाने की अपील की और लोगों की समस्याओं को सुन अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जगह जगह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने किया उनका भव्य स्वागत।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो कहा वह कर दिखाया किसानों, युवा बेरोजगारों और निर्धन वर्ग के लोगों के हितों को लेकर तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर हर वर्ग को खुशहाली देने का काम किया है। लेकिन केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश व देश की जनता के साथ छलावे का काम किया है। भाजपा ने झूंठे वायदे कर प्रदेश की जनता को ठगा है और पूंजीपतियों के हितों को लाभ पहुंचाने की योजनाओं को चलाकर उन्हें लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है। जब जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी विकास कार्यों को गति दी गई और प्रदेश में चहुमुखी विकास हुआ भाजपा सरकार ने विगत पांच वर्ष में विकास के नाम पर पट्टिका बदलने के अलावा कुछ नहीं किया।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित,News1इंडिया,झाँसी
0 Comments