झांसी। भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वे कंटेनर में माल भरकर दिल्ली जा रहे थे। गलत दिशा में आ रहे कैंटर ने उनकी कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसा झांसी से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्वालियर रोड पर चिरूला गांव के पास हुआ। पुलिस दोनों शवों के पोस्टमार्टम करवा रही है। हादसे में कैंटर का ड्राइवर भी गंभीर घायल है। उसे एमपी के दतिया से ग्वालियर रेफर कर दिया। उसकी हालत भी नाजुक है। हैदराबाद से आ रहे थे माल लेकर
ग्रासलैंड चौकी इंचार्ज मिथलेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के मेवात जिले के कंगरका गांव निवासी असलूफ मोहम्मद (49) पुत्र ताज मोहम्मद और उसका बेटा वसीम (24) कंटनेर चलाते थे। दोनों हैदराबाद से माल लोड करके कंटेनर लेकर दिल्ली जा रहे थे। रविवार को कंटेनर वसीम चला रहा था। झांसी पार करने के बाद चिरूला गांव के पास सामने से गलत दिशा में आ रहे कैंटर ने उनके कंटेनर में टक्कर मार दी। वसीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पुलिस ने घायल पिता असलूफ और कैंटर चालक प्रेमलाल को दतिया के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान असलूफ ने भी दम तोड़ दिया। जबकि प्रेमलाल को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments