
मऊरानीपुर। आगामी 2022 के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के चलते झांसी जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है । जिसके चलते अपराधियों व अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी के चलते मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अवैध शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
कटेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने कटेरा पुलिस बल के साथ कबूतरा डेरा पर छापामार कार्यवाही की है। जिसमें लगभग 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया तो वहीं सैकड़ों लीटर शराब बरामद की गई इसके साथ ही शराब बनाने में उपयोग आने वाले उपकरणों को मौके पर ही नष्ट किया गया।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments