Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला पैदल मार्च, लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास !


मऊरानीपुर । आगामी फरवरी महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बार-बार रुट मार्च निकाला जा रहा है। रविवार को मऊरानीपुर पुलिस उपाधीक्षक अरुण चौरसिया, कोतवाल लोकेंद्र सिंह, देवरी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने 40 पुलिस बल के कांस्टेबलों को साथ लेकर मध्यप्रदेश के बॉर्डर किनारे बसे भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, कुअरपुरा, देवरीघाट आदि ग्रामों में पैदल मार्च निकालकर ग्रामीणों से भय मुक्त होकर मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि अगर गांवों में कोई भी व्यक्ति अशांति व अफवाह फ़ैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिसके चलते पुलिस बराबर अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रख रही है। इस दौरान पुलिस एस आई रणविजय सिंह, संदीप कुमार, कांस्टेबल संजय यादव, आशीष सिंह, अनीश गुप्ता, रोहित मोर्य आदि साथ रहे।

रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments