मऊरानीपुर । पूर्व में हुई अतिवृष्टि से रबी की फसलों में अधिक नुक्सान पहुंचा है। तथा बरसात रुकने के बाद भी क्षेत्र के कई ग्रामों के खेतों में बेमौसम बरसात का पानी अभी भी भरा हुआ है जिससे फसलें खेतों में ही सड़ने लगी है। क्षेत्र के किसानों ने बताया की 6 से लेकर 10 जनवरी तक हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से मटर, मसूर, चना, गेहूं, लाहा, जौं आदि रबी की फसलों में भारी नुक्सान पहुंचा है तथा कुछ खेतों में तो अभी भी पानी भरा हुआ है। वही शेष बची फसलों को कई दिनों से धूप नही मिलने से फसलों पर मौसम का बुरा असर पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों ने अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से खराब हुई रबी की फसलों का मुआवजा तथा एवं फसलीय बीमा दिलाए ज
रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments