Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दो दिन हो रही बारिश से किसान हुए चिंतित





मऊरानीपुर।क्षेत्र में बुधवार की शाम को बादल बरसने के बाद गुरुवार के पूरे दिन वर्षा होने से किसानों को चिंता सताने लगी है और सर्द हवाओं से मौसम और भी सर्दीला हो गया है। वही किसानों से बात करने पर उन्होंने बताया कि मटर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान है क्योंकि पिछले दो दिन से रुक-रुक कर पानी बरस रहा है और तेज हवा भी चल रही है ।
जिससे सरसों और मटर पर आ रहे फूल को भारी नुकसान हो रहा है उन्होंने बताया इस समय मटर और सरसों पर फूल आ रहा है जिससे वह फूल पर भारी नुकसान हो रहा है भाई किसानों ने बताया कर बारिश ना रुकी तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।कुलमिलाकर किसानों ने वर्षा से मटर और सरसों को हुए नुकसान का सर्वे कराने की माँग की है। घाटकोटरा निवासी किसान नीलेंद्र सिंह ने बताया अभी कुछ समय पूर्व मटर की सिंचाई की है और इस बेमौसम बरसात से मुश्किलें बढ़ गयी है । क्योकि अधिक पानी से मटर का पौधा पीला होकर सूखने की आशंका रहती है । कॄषक जगत सिंह ने बताया हमारे यहाँ इस समय तरबूज़ की बुबाई चल रही है और हम लोगो ने तरबूज के अंकुरित बोने के लिए खाद और गड्ढे बना दिये थे और बीज को भी अंकुरित कर लिया था। लेकिन दो दिन से रुक रुक कर हो रही वर्षा ने बहुत नुकसान पहुचाया है । अब अंकुरित पौधे को दो दिन न बोने से हज़ारों रुपये का अंकुरित बीज खराब हो गया है । रामगढ़ निवासी किसान बबलू कुशवाहा ने बताया कि दो दिन हो रही वर्षा से सरसों को भारी नुकसान हो रहा है । इस समय सरसो में फल फूल आ रहा था लेकिन वर्षा और हवा से फल और फूल झड़ रहा है जिससे सरसों की पैदावार में काफी फर्क पड़ेगा।

✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments