गुरसरांय । गरीबों की हर परिस्थिति में मदद करना व्यक्ति का सबसे बड़ा मानव धर्म है और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से उनका उपचार करवाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। उक्त उद्गार विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम डुड़ी में कीर्तिशेष स्व. बहादुर सिंह परमार की पुण्य स्मृति में आयोजित विशाल नेत्र शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं भव्य कम्बल वितरण समारोह के दौरान उपस्थित जन समुदाय के समक्ष कही । आगे उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन लोगों की मदद करना चाहिए। भव्य समारोह के आयोजक समाज सेवी हरपाल सिंह परमार ने सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभापति द्वारा कीर्ति शेष बहादुर सिंह चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गरौठा विधायक जवाहर लाल ओर विधान परिषद के सभापति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आये निर्धन व्यक्तियों को कम्बल वितरण किये। आयोजक समाज सेवी हरपाल सिंह द्वारा किये गये इस पुनीत कार्य की सभी ने सराहना की। वहीं विशाल स्वास्थ्य शिविर में डा. गोकुल प्रसाद वरिष्ठ परामर्श दाता, डा. लक्ष्मी राजपूत, डा. दुष्यंत सिंह, डा. के.के. राजपूत, डा. विजय निरंजन, डा. अभय सिंह, डा. अभिषेक खरे ने सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर दवा देकर परामर्श दिया। इस अवसर पर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविरों से निर्धन लोगों को लाभ पहुंचाना सबसे बड़ी समाज सेवा है। वहीं माधवेन्द्र सिंह ने कहा कि व्यक्ति को एक दूसरी की मदद की भावना को अपने अंदर बनाये रखना चाहिए जिससे समाज में सद्भावना पैदा होती है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गरौठा जितेन्द्र सिंह बीरवाल , सीओ आभा सिंह, । अंत में पंकज सिंह परमार एवं शिवकुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी
0 Comments