Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बेमौसम बरसात से खेत हुए लबालब,कई जगह विधुत पोल टूटे व कच्चे मकान हुए धराशाई !

झाँसी । जिले में वुधवार से मध्यम हवा के साथ हो रही बारिश से मटर,चना,सरसों सहित तमाम दलहन फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। खेत में मटर,चना सरसों के पौधे गिरकर सड़ने की कगार पर पहुंच गए है। खेतों में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है ।वहीं, खड़ी फसल गिर जाने से उसके सड़ने की आशंका बनी हुई है।
बता दें, क्षेत्र में वुधवार की शाम से शुरू हुई बारिश अब रुकने का नाम नही ले रही है शुक्रवार की रात को पूरी रात गरज के साथ तेज बारिश होती रही जिससे खेतों में मटर,चना व सरसों की फसल में तीन से चार फुट तक पानी भर गया।  इसके अलावा क्षेत्र कई गाँवो मे कच्चे मकान गिर गए इस आफत में घरों में बंधे मवेशियों को भी बहुत परेशानी बनी हुई है करीब 48 घंटे से मवेशियों को एक स्थान पर बांधकर रखने के उनके स्थान पर काफी कीचड़ भर गया है ।कुलमिलाकर बेमौसम बारिश ने किसान से आमजन को परेशानी में डाल डाल दिया है रोज कमाने खाने बालों को भी बहुत परेशानी हो रही है बारिश होने से न कही काम मिल रहा है और व्यापारियों को भी यह बरसात आफत लेकर आई है करीब तीन दिन से मार्केट में आमजनता के न आने से दुकानदार भी निराश दिखाई दिए। वही आधे ज्यादा मार्केट बंद दिखाई दिए ।

✍️रिपोर्ट-राजीव दीक्षित, झाँसी

Post a Comment

0 Comments